रुड़की। महेश्वर सिंह, अप्रैल 24 -- ज्वलनशील पदार्थ से करीब 60 प्रतिशत से अधिक जल चुकी युवती सलोनी के जुबान से बार-बार एक ही शब्द निकल रहे थे वह था मां मुझे बचाओ अब किसी से प्यार नहीं करुंगी। वहीं प्रेमी के हालत को देखकर भी डॉक्टर और पुलिस से गुहार लगाती रही कि कृपया प्रिंस को भी बचा लो। उसकी हालत ठीक नहीं है। सिविल अस्पताल रुड़की में उपचार के दौरान युवती बेड पर तड़प रही थी। बुग्गावाला के बुधवा शहीद स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाली सलोनी पर उसका प्रेमी प्रिंस ने ज्वलनशील पदार्थ डालते हुए आग लगा दी। बाद में अपने आप पर भी यही पदार्थ डालते हुए आग लगाई। अपना गला भी रेत लिया। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। यहां इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के दौरान सलोनी का नायब तहसीलदार और पुलिस बयान दर्...