भभुआ, फरवरी 14 -- जगजीवन स्टेडियम में चल रही है कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग बेहतरीन गेंदबाजी कर 4 विकेट लेने के लिए धनेश को दी गई ट्रॉफी (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग का मैच शुक्रवार को शहर के जगजीवन स्टेडियम में कुदरा के मां मुंडेश्वरी सीसी और स्टार सीसी के बीच खेला गया। मां मुंडेश्वरी ने स्टार सीसी को चार विकेट से हरा दिया। स्टार सीसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवरों में 10 विकेट गंवाकर मात्र 98 रन बनाया, जिसमें ओमप्रकाश बिंद ने 23 रन, शशांक राबिन ने 21 और साहिल राज ने 14 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में मां मुंडेश्वरी की ओर से धनेश चौहान 4, अनुज राज सिंह ने 3 और शुभम कुमार ने 2 विकेट हासिल किए। मां मुंडेश्वरी के खिलाड़ी 99 रन का आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए मां मुण्डेश्वरी की टीम ने 17.3 ओवर में...