भभुआ, सितम्बर 30 -- मां की पूजा-अर्चना करने के लिए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की लगी रही कतार रंग-बिरेंगे देसी-विदेशी फूलों से सजा दरबार, फिजां में उठ रही थी फूलों की महक (पेज चार) भुगवानपुर, एक संवाददाता। भक्तों ने नवरात्र की अष्टमी तिथि यानी मंगलवार को भक्तों ने मां मंुडेश्वरी व मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप का दर्शन-पूजन किया। रंग-बिरंगे देसी-विदेशी फूलों से मां का दरबार सजा है। फूलों की महल फिजां में उठ रही थी। फूलों के सैकड़ों गमले रखे गए हैं। श्रद्धालु हाथों में पूजा सामग्री लेकर कतार में खड़े थे। वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। दर्शन-पूजन के बाद कोई मंदिर की परिक्रमा कर रहा था, तो कोई नारियल की बलि चढ़ा रहा था और कोई कुंड के पास हवन करने में व्यस्त था। कुछ लोग मंदिर व धाम परिसर में बैठकर आराम कर रहे थे। देश के प्राचीनतम शक्तिपीठ मां मुं...