गंगापार, सितम्बर 27 -- शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मांडाखास पहाड़ी पर स्थित सिद्धपीठ माँ माण्डवी का भव्य श्रृंगार के बाद महाआरती होगा। जानकारी पुजारी प्रिन्स द्विवेदी ने दिया कि नवरात्र के सप्तमी तिथि सोमवार को मां माण्डवी देवी धाम के पूरे प्रांगण को शहर से मंगाए गये आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा और देवी का विधिवत श्रृंगार करने के बाद महाआरती का आयोजन रखा गया है। भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गयी है। पुजारी प्रिन्स द्विवेदी ने सभी भक्तों से सोमवार सप्तमी के दिन मां के श्रृंगार व महाआरती में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...