गंगापार, नवम्बर 27 -- मांडा खास पहाड़ पर स्थित मांडा राजमहल की कुलदेवी सिद्ध पीठ मां मांडवी देवी धाम का वार्षिक छोटा मेला एक दिसम्बर सोमवार को और बड़ा मेला आठ दिसम्बर सोमवार को आयोजित किया जाएगा। जानकारी मांडा राजमहल के प्रबंधक सुशील सिंह ने देते हुए बताया कि हर साल दिसंबर माह के पहले व दूसरे सोमवार को मांडा राजमहल की कुलदेवी सिद्धपीठ मां मांडवी देवी धाम का क्रमशः छोटा और बड़ा मेला आयोजित किया जाता है। मेले में विभिन्न जनपदों के तमाम श्रद्धालु आकर मां का दर्शन पूजन करते हैं। दूर दराज के तमाम दुकानदार भी मेले में आते हैं। राजमहल की ओर से मेले की व्यवस्था की जाती है, जिसमें मांडा पुलिस व ग्राम प्रधान मांडा का खास योगदान रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...