अररिया, अक्टूबर 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन मंगलवार को कुर्साकांटा, हत्ता चौक, कुआड़ी, कपरफोड़ा, मधबनी, हलधरा, रजोला, बटराहा आदि दुर्गा मंदिर में महागौरी की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गई। पूजा को लेकर लोगों में उत्सवी माहौल बना हुआ है। सुबह से ही भक्त पूजा को लेकर मंदिर में जूटने लगे थे। शाम के समय श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों से दीप लाकर मंदिर परिसर में जलायी। इसके साथ ही संध्या के समय भजन कीर्तन किया गया। वहीं भक्तों ने अपने अपने घरो में भी पूजा पाठ किए। इधर दुर्गा मंदिर हत्ता चौक के पंडित प्रेम नाथ मिश्र ने बताया कि महागौरी की पूजा अर्चना करने से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। भविष्य में भी पाप, संताप, दुख कभी नहीं आते हैं। मां महागौरी का ध्यान सर्वाधिक कल्याणकारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...