देवघर, अगस्त 31 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा के बरमरिया गांव में नवनिर्मित मां मनसा देवी मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार रात्रि भव्य मनसा मंगल नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा गांव देर रात तक भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। कार्यक्रम में कलाकारों ने राजा लखींदर और उनकी धर्मपत्नी बेहुला की अमर गाथा का भी मंचन किया। प्रसंग के अनुसार, विवाह की पहली ही रात सर्पदंश से राजा लखींदर की मृत्यु हो जाती है। इसके बाद पत्नी बेहुला अपने मृत पति को लेकर बहती गंगा में उतर जाती है और अदम्य साहस, अटूट श्रद्धा व तपस्या से मां मनसा देवी को प्रसन्न कर अंततः अपने पति को पुनर्जीवन दिलाती है। भावुक प्रसंग को देखकर दर्शक अश्रुपूरित हो उठे। कलाकारों की संवाद शैली, नृत्य व अभिनय ने कहानी को जीवंत कर दिया...