जामताड़ा, जुलाई 31 -- मां मनसा मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा बिंदापाथर, प्रतिनिधि। नाला प्रखंड अंतर्गत कालाझरिया गांव में बुधवार को मां मनसा मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर करीब 500 कन्याओं ने नदी घाट पर ब्राह्मणो के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अजय नदी से जल भरकर कलश यात्रा किया गया।इस अवसर पर ढोल ढाक के साथ धर्म की जय हो, अर्धम का नाश हो, मनुष्यो मे सद्भाव हो आदि गगन भेदी नारो से वातावरण गुंजायमान रहा।हर ओर भक्ति की अविरल धारा प्रवाह होने लगी।क्षेत्र मे धार्मिक माहौल देखा गया।कलश यात्रा में सागर परिवार के सभी सदस्य, जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मंडल, कालाझरिया के वार्ड सदस्य अर्जुन प्रसाद सिंह, भूतपूर्व बैंक मैनेजर अमरेश महतो,भूतपूर्व शिक्षक उमापद महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालाझरिया के प्रधानाध्यापक राम चन्द्र महतो,शिक्षक जना...