हरिद्वार, अक्टूबर 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। मां मनसा देवी भगदड़ प्रकरण के बाद अतिक्रमण हटाने से प्रभावित फूल-प्रसाद विक्रेता लघु व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूर्णागिरि, नीलकंठ, कुंजापुरी, चंद्रबदनी और सिद्धबली मंदिरों की तर्ज पर मां मनसा देवी व चंडी देवी में भी पंजीकरण कर व्यवस्थित ढंग से कारोबार की अनुमति देने की मांग की। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि भगदड़ की घटना को तीन माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन स्थानीय व्यापारियों को उनके पारंपरिक कारोबार से वंचित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...