हापुड़, दिसम्बर 14 -- नगर के बुलंदशहर रोड स्थित श्री मां मंशा देवी मंदिर प्रांगण में 16वें वार्षिक उत्सव के विषय पर मंदिर समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शिवकुमार मित्तल द्वारा की गई। बैठक में 11 जनवरी 2026 से 18 जनवरी तक के कार्यक्रम के विषय में चर्चा की गई। जिसमें इस बार द्वितीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराने का विषय रखा गया। जिसमें 11 जनवरी से 17 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा एवं 18 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन का विषय रखा गया। इस अवसर पर शिवकुमार मित्तल, महेश तोमर, अनुज मित्तल, खैलेन्द्र सैनी, विजेंद्र कंसल, सुरेश चंद्र गुप्ता, राकेश माहेश्वरी, अंकित जिंदल, अजय गर्ग, यादराम सैनी, कालीचरण सैनी, सोनू सैनी, मनोज कंसल, श्याम मोहन शर्मा, सुधाकर शर्मा, आदित्य शर्मा, हनी सैनी, नितिन सैनी, गौरव प्रजापति आदि सेवादार मौजूद रहे।

हिंदी...