जमशेदपुर, अप्रैल 9 -- शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मूलवासी समाज की ओर से मां मंगला उषा की पूजा धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ की गई। भक्तगण सुबह से ही उपवास रखकर दोपहर में बाजे-गाजे के साथ स्वर्णरेखा नदी घाट पहुंचे। महिलाओं ने नदी और तालाब से घट में जल भरकर आंगन में कलश की स्थापना की। इसके बाद सुख-शांति के लिए भक्ति भाव से माता की पूजा की गई। वहीं, शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कलश यात्रा भी निकाली गई। पारंपरिक ढोल और मांदर की ध्वनि के बीच महिला श्रद्धालुओं ने नदी से जल भरकर माता के चरणों में अर्पित किया। जल यात्रा में पुरुषों के साथ बच्चे भी शामिल हुए। मंगल पूजा में बलि देने की परंपरा है। श्रद्धालुओं ने मां मंगला से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर बलि दी गई। रात के समय पूजा स्थल पर मुख्य पुजारिन की ओर से मां मंगला की स्तुति की गई। मंगलवार को मा...