बागपत, अगस्त 13 -- बिनौली। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिनौली गांव में मां भारती के जयकारों के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया। बस स्टैंड बिनौली से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. कुलप्रकाश ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा तिरंगा हमारे गौरव, बलिदान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक हैं। इसे केवल फहराना ही नहीं, बल्कि इसके सम्मान और मूल्यों को जीवन में अपनाना चाहिए। यात्रा में मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी, डॉ. राजीव गोस्वामी, राजीव धामा, अरुण धामा, प्रशांत धामा, वेदपाल धामा, बिजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...