कानपुर, अक्टूबर 1 -- नौ दिन पहले यूपी के कानपुर के चकेरी में बोरे के अंदर से मिले अधजले शव की पहचान हो गई। पुलिस इस हत्याकांड का भी खुलासा कर दिया और साथ ही उन कातिलों तक भी पहुंच गई है जिन्होंने युवक की हत्या करके शव को जलाकर फेंक दिया था। पुलिस ने बताया कि इंटरकास्ट मैरिज को लेकर पत्नी को भला-बुरा कहने से आहत बड़े भाई ने छोटे की हत्या की पटकथा रची थी। युवक की मां और भाभी उसके हाथ पकड़े और भाई ने सीने पर चढ़कर गला दबा दिया। तीनों ने मारने के बाद उसे चारपाई में बांध कर शव जलाने की कोशिश की। इसके बाद हत्यारोपी मां-बेटे ऑटो से शव लेकर मथुरापुर गांव ठिकाने लगाने पहुंचे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मथुरापुर में 22 सितंबर की सुबह 25 वर्षीय युवक का अधजला शव झाड़ियों में पड़ा मिला था। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने सोशल मीडिया ...