मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मां और बड़े भाई की डांट दो किशोरियों को इतनी बुरी लगी कि दोनों ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया। फिर योजनाबद्ध तरीके से सोमवार को उत्तरप्रदेश के मऊ स्टेशन से ट्रेन पर चढ़ गयी। कहां जाना था, इसकी जानकारी नहीं थी। फिर दोनों प्रयागराज जंक्शन पर रूक गयी। बुधवार को प्रयागराज से वह लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस पर चढ़ गयी। इस बीच मऊ थाना की पुलिस ने मुजफ्फरपुर रेल थाना के थानेदार से संपर्क किया। उन्हें दोनों किशोरियों की तस्वीर भी भेजी। इसके बाद रेल थाना मुजफ्फरपुर मऊ रूट से आनेवाली रेलगाड़ियों की तलाशी लेने लगी। गुरुवार की सुबह अंत्योदय में तलाशी के दौरान दोनों किशोरी मिल गयी। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी दोनों को थाना ले गये, जहां महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दोनों से पूछताछ की गयी...