चतरा, जुलाई 21 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि तीन धर्मों का संगम स्थल ऐतिहासिक नगरी मां भद्रकाली मंदिर के प्रांगण में शनिवार की देर रात जय मां शारदे डिजिटल ग्रुप ने रात भर भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का संचालन जय मां शारदे डिजिटल ग्रुप के डायरेक्टर प्रमोद पांडे के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम मां भद्रकाली सेवा संस्था के बैनर तले शिविर में रात भर सैकड़ो कांवरिया भक्ति जागरण के भजन में गोते लगाते रहे। इस दौरान मां शारदे भक्ति जागरण के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । इस मौके पर भक्ति जागरण आयोजन करने आए जय मां शारदे डिजिटल ग्रुप के प्रमोद पांडे ने मां भद्रकाली सेवा संस्था के द्वारा पूरे सावन माह में चलाए जा रहे हैं निशुल्क भोजन, ठहरने की व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर के आयोजन सहित और कार्यों की काफी सराहना की । इस...