चतरा, जुलाई 11 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। मां भद्रकाली मंदिर परिसर में कांवरियों की सेवा हेतु नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन मां भद्रकाली सेवा संस्थान के तत्वावधान में किया जा रहा है। श्रावण मास के पावन अवसर पर आज से शिविर का प्रारंभ होकर पूरे सावन माह तक चलेगा। शिविर का उद्देश्य कांवरियों को आवश्यक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराना है । इस आशय की जानकारी देते हुए माँ भद्रकाली सेवा संस्थान के अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने कहा कि आज जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे । श्रावण महीने में हर रोज़ सुबह शाम भंडारे की व्यवस्था की जाएगी, जहाँ श्रद्धालुओं को नि:शुल्क शुद्ध एवं उत्तम भोजन कराया जाएगा। साथ ही ठहरने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिससे बाहर से आने वाले कावरियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न ह...