हाजीपुर, अगस्त 24 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र नगर के दिग्घी कला पूर्वी स्थित मां भगवती स्थान दुर्गापूजा के प्रमुख स्थलों में से एक है। यहां 78 वर्षों से लगातार पूजा का आयोजन होता आ रहा है। सर्वोदय दुर्गापूजा समिति की ओर से इस बार यहां नवरात्र अनुष्ठान और दुर्गापूजा की भव्य तैयारी हो रही है। इस बार समिति के सदस्य ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं। युवा सदस्य पूजा को आकर्षक बनाने लिए लोगों से सहयोग लेने में जुट गए हैं। पहले पंडाल बनाकर प्रतिमा बैठाई जाती थी, लेकिन अब सामूहिक सहयोग से दो फ्लोर का भवन बनाया गया है। परिसर में पर्याप्त जगह है। ऊपर वाले फ्लोर मां भगवती की प्रतिमा और पिंडी स्थापित है। नीचे वाले भाग में शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान और मां दुर्गा की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित की जाती है। दुर्गापूजा अनुष्ठान में मंडप और भगवती स्थान की आकर्षक सजा...