चतरा, सितम्बर 12 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। जिले के चर्चित मां दक्षिणेश्वरी भगवती मंदिर ग्राम लेंबोइया एवं ग्राम सिंघानी (पत्थलगड्डा) के नामकरण को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशाशन के पहल पर विगत 21 जनवरी को पत्थलगड्डा प्रमुख मनीषा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक कर मामला को सुलझा लिया गया था। जिसमें मुख्य रूप से सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं तत्कालीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहू मौजूद रहे थे। इस दौरान यह निर्देश दिया गया था कि लेंबोइया एवं सिंघानी गांव से ग्यारह- ग्यारह सदस्य, तथा प्रखण्ड से ग्यारह सदस्य होंगे। यानि प्रबंधन समिति में कुल तैंतीस लोगों का सदस्यता मान्य होगा। जिसे लेकर जल्द ही प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कराने की बात कही गई थी। लेकिन किसी कारणवश विगत आठ माह बाद अब आगामी बारह सितम्बर को इसका पुनर्गठन किया जाना है। जिसे ल...