लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- नवरात्र पर्व के अवसर पर क्षेत्र के अलीगंज में मां भगवती का जागरण किया गया। जागरण में प्रस्तुत किए गए एक से बढ़कर एक भजनों ने ऐसा वातावरण बनाया कि श्रद्धालु देर रात तक जयकारे लगाते हुए भक्ति में सराबोर हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अमन गिरि ने मां दुर्गा के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने मां के चरणों में शीश नवाकर विधानसभा क्षेत्र की सुख-शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की। जागरण में कलाकारों ने शेर पर सवार होकर मां की स्तुति प्रस्तुत की और आ शेरावालिए, मैया तेरे नाम के दीवाने हो गए. जैसे भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु जय माता दी के जयकारों से वातावरण गूंजायमान रहा। मां के दरबार में भक्तों की बड़ी संख्या मौजूद रही और सभी देर रात तक भक्ति रस...