रामपुर, अक्टूबर 4 -- नवरात्रि के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने पंडाल में बैठे भक्तों को भाव विभोर कर दिया।देर रात तक भक्त माता रानी के भजनों पर थिरकते रहें। नवरात्रि के पर्व के उपलक्ष में गुरुवार को देर शाम नगर स्थित प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में माता रानी का विशाल जागरण का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया। जिसके बाद माता रानी को छप्पन भोग के साथ विधि विधान से जागरण का शुभारंभ हुआ।जागरण में हाजिरी लगाने पहुंचे भजन गायक जिला बरेली के मीरगंज से बबलू सांवरिया ने भक्तों को माता रानी के भजन प्रस्तुत कर माता को उत्सव स्थल और भक्तों पर कृपा करने के लिए गुणगान किया।जिसके बस शाहजहांपुर से गुरु पांडेय ने दरब...