लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- भूतनाथ रोड मां भगवती के दसवें विशाल जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने पहुंचकर पूजा-अर्चना और आरती कर लोकमंगल की कामना की। उन्होंने मां भगवती के चरणों में भजन प्रस्तुत करते हुए प्रार्थना की कि मां सभी भक्तों को सुख, समृद्धि, वैभव और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। उनके मधुर भजन सुनकर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। जागरण आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रवीण कश्यप, महंत सावन भारद्वाज, रितेश गुप्ता, लालू गुप्ता, सोनू गुप्ता, हरिओम मिश्रा, वीर गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनुपम मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, किशन गुप्ता, अरविंद पांडे, आलोक तिवारी, सुनील शुक्ला, शिवम...