मुजफ्फर नगर, मई 2 -- कस्बे के मौहल्ला मुश्तर्क में माता के भजन संध्या आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने माता के भजनों का मन्त्रमुग्ध होकर आनन्द लिया। गुरुवार को कस्बे के मौहल्ला मुश्तर्क में माँ भगवती की भजन संध्या का आयोजन किया गा। पूर्व सभासद नरेश कौशिक द्वारा आयोजित माँ भगवती के भजन संध्या में पुत्र वासु कौशिक व उनकी नव विवाहिता धर्मपत्नी वंदना मुख्य यजमान रहे। जागरण से पूर्व पूजा कराकर माता की अलख ज्योत प्रज्वलित कराई गई। इसके बाद भजन गायक पं. मूलचन्द शर्मा, सुनील शाहपुरिया आदि ने भक्तिरस से सरोबार करते हुए झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मुख्यरूप से पूर्व सभासद नरेश कौशिक, मनु कौशिक, गौरव शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, सुशील शर्मा, सुधीर शर्मा, मोनू शर्मा,अनुज शर्मा, शिवकुमार शर्मा, सुदेश कौशिक, शालिनी कौशिक, रेनू शर्मा, नीतू शर्मा, ...