लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- गोला गोकर्णनाथ। क्षेत्र के ग्राम इमलिया में स्थित संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर बरमबाबा स्थान पर ग्रामीणों के सहयोग से माता रानी का जागरण करवाया गया। विधायक अमन गिरी ने मां भगवती की पूजा अर्चना के साथ जोत जलाकर जागरण का शुभारंभ किया। जागरण में बंडा शाहजहांपुर वर्मा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने मां भगवती का गुणगान किया, जिससे सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सर्वप्रथम माता रानी की अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। उसके बाद गुरु वंदना, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना तथा ज्योति वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ हुआ। शाहजहांपुर से आई प्रीति ने शेरावाली मैया का आज जगराता है, सियाराम जय राम जय जय राम, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, चलो बुलावा आया है, शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए, बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए मां.. आदि भजनों से ...