सहरसा, सितम्बर 29 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नगर पंचायत नवहट्टा स्थित दुर्गा मंदिर से नवरात्र महोत्सव को लेकर वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद संग निकली श्रद्धालुओं की बेलनती जुलूस से नवहट्टा बाजार सहित खड़का तेलवा पंचायत के ब्रहमणटोली गांव तक का माहौल भक्ति भाव से ओत-प्रोत में हुआ। रविवार दोपहर को मां दुर्गा की पालकी पर सवार होकर पवित्र बेल फल को निमंत्रण देने की दशकों से चली आ रही परंपरा के तहत निकली जुलूस में बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रविवार शाम में बेल पेड़ की पूजा के बाद सोमवार सुबह में दुबारा पूजा होने के साथ ही मां दुर्गा भगवती के मुर्ति का विधि वत पूजा अर्चना शुरू किया जाएगा। मंदिर के पुजारी बबलु झा, पूजा समिति अध्यक्ष अशोक पासवान, मांगेन साह, बीजेपी नेता पंकज पाठक, समाजसेवी राजीव कुमार साह, मनोज कुमार जायसवाल, संजय कुमार ठ...