फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मां दुर्गा की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है। माना जाता है कि इनकी उपासना से सभी भक्तों के पाप नष्ट हो जाते हैं। मन की मुरादों से झोली भरने को मंगलवार को देवी मंदिरो में महागौरी की उपासना को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने भगवती मां से सुख समृद्धि की कामनायें कीं। उनकी प्रिय वस्तुओं को अर्पित किया। कतारों में लंबे समय तक लगने के बाद भी श्रद्धालु धैर्य बंधाये रहे। दिन भर बारिश का दौर होने के बाद भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं रुके। महागौरी की पूजा अर्चना को सुबह से ही ष्घरों से लेकर मंदिरों में उत्साहित माहौल था। नौदिन तक व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं के अलावा पहले दिन और अष्टमी को व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने सुबह ही घरों में पूजा अर्चन किया । इसके साथ ही हवन पूजन भी किया गया । शहर के...