लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- स्कूली बच्चों को बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण और अनुशासन के लिए सशस्त्र बल की युवा शाखा एनसीसी की शुरूआत कस्बे के मां भगवती इंटर कालेज में की गई है। अभी इसमें 25 बच्चे शामिल हैं। लखीमपुर की 26वीं बटालियन से आए ट्रेनर मनमोहन सिंह ने बताया कि बच्चों को परेड, सैल्यूट, विसर्जन के साथ मिलिट्री सिंबल और स्वस्थ भारत मिशन की जानकारी दी जा रही है। युवाओं में चरित्र, अनुशासन, भाईचारा, साहस, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना इसका प्रमुख उद्देश्य है। इस दौरान कालेज प्रिंसिपल विकास मिश्र, सीटीओ धर्मेंद्र सिंह, पारसनाथ पांडे आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...