बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- मां भगवती इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को तीन दिवसीय हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड कैंप का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्काउटिंग, भावना, अनुशासन, देशभक्ति और टीमवर्क का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस कैंप में विद्यालय की कक्षा चार से कक्षा 11 तक के लगभग 250 छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैंप के पहले दिन बच्चों ने विभिन्न रोचक एवं शिक्षाप्रद गतिविधियों में बढ़-चढ़कर सहभागिता की। प्रशिक्षकों में सभी को आगामी दो दिनों की गतिविधियों की रूपरेखा से भी अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...