संभल, मई 4 -- नगर के रेलवे रोड स्थित मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर की मेला भूमि को गठित किए गए ट्रस्ट के अध्यक्ष समेत 17 लोगों पर भूमि को हड़पने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका की ओर से नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है। नगर पालिका परिषद की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि पालिका क्षेत्र में स्थित गाटा संख्या 633 के रकबा 1.2590 हेक्टेयर भूमि तहसील खतौनी में श्रेणी 6-4 की भूमि है। जो पालिका के स्वामित्व में आती है। इस भूमि पर मेला समिति प्राचीन शक्तिपीठ मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर व मेला ट्रस्ट रेलवे रोड बहजोई के नाम से ट्रस्ट बनाया गया है। ट्रस्ट बनाते समय नगर पालिका से कोई भी अनुमति नहीं ली गई। इस भूमि को हड़पने के उददेश्य से ट्रस्ट बनाया गया है। इस पर अध्यक्ष अरूण कुमार समेत भुवनेश कुमार, कन्हैयालाल, नीरज कुमार वार्ष्णेय, मनोज कुमार, सुमित क...