गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन भी मंगलवार को मोहन नगर स्थित देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी। साथ हीं, सोसाइटी के भीतर बने मंदिरों से लेकर ट्रांस हिंडन क्षेत्र के सभी मंदिरों में हर जगह भक्तिमय माहौल रहा। नवरात्र को लेकर ट्रांस हिंडन क्षेत्र में सोमवार से भक्तिमय माहौल है। इसको लेकर मंगलवार को दूसरे नवरात्र पर सुबह से ही महिलाओं सहित कन्याओं ने व्रत रखकर मां ब्रह्मचारिणी की अराधना की और घरों में कलश स्थापना के साथ पूजा प्रारंभ की। वहीं कई परिवारों ने पूरे उत्साह से मंदिरों में जाकर दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के मोहननगर मंदिर में नवरात्र को लेकर विशेष...