सोनभद्र, सितम्बर 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को सुप्रसिद्ध देवी मंदिरों में ब्रह्मचारिणी स्वरूप का दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। माता रानी का दर्शन पाकर भक्त निहाल हो गए। सुबह से ही कतार में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने माता रानी का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कर्मी भी तैनात रहे। राबर्ट्सगंज नगर के प्राचीन शीतला मंदिर, सातो शीतला मंदिर पूरब मोहाल, दक्षिणेश्वर काली मंदिर दंडईत बाबा मंदिर में भक्तों ने दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। लाइन में लगकर भक्तों ने दर्शन पूजन किया। अमिला धाम में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन पूजन किया। मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने माता रानी को प्रसाद चढ़ाया। दर्शन पूजन करने के लिए अल सुबह...