नवादा, सितम्बर 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्माचारिणी स्वरूप की पूजा श्रद्धालुओं द्वारा की गयी। मां ब्रह्माचारिणी की कृपा पाने के लिए भक्तों ने व्रत रखा और पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की। मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी संसार में ऊर्जा का प्रवाह करती हैं। इनकी कृपा से मनुष्य को आंतरिक शांति प्राप्त होती है। इस मान्यता के कारण पूरी आस्था से माता भक्तों ने पूजा-अर्चना की। पूजा को लेकर हर तरफ श्रद्धा की अविरल धारा बह रही है। पूजा पंडालों और घरों में माता का पूजन किया गया। शहर के सुप्रसिद्ध गोवर्द्धन मंदिर, स्टेशन रोड स्थित देवी मंदिर, प्रसादबिगहा स्थित माता मंदिर, मालगोदाम छाय रोड स्थित आरपीएफ कैम्पस देवी मंदिर एवं न्यू एर...