हापुड़, सितम्बर 24 -- गढ़मुक्तेश्वर। नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को गढ़, सिंभावली, ब्रजघाट क्षेत्र के मंदिरों में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे और मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में पूरे दिन श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा। पंडित रमाशंकर तिवारी ने बताया कि भक्तों ने व्रत रखकर मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की और अपनी-अपनी मन्नतें मांगीं। महिलाओं और युवतियों ने मां की प्रतिमा के समक्ष पुष्प, धूप और दीप अर्पित कर घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं कई भक्तों ने अखंड जोत जलाकर नवरात्रि के दिनों में निरंतर मां की आराधना करने का संकल्प लिया। स्थानीय मंदिरों में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कतारों में खड़े होकर भक्तों ने बारी-बारी से दर...