बिजनौर, जून 16 -- बिजनौर। वही होता जो नियती में लिखा है। मां दीपा सिंह की मानें तो उनकी बेटी तुष्टि केदारनाथ यात्रा पर नहीं जा रही थी, लेकिन उनकी जिद करने के बाद उसका प्लान बना। उन्हें क्या पता था कि यह जिद उन्हें तुष्टि से जीवनभर के लिए दूर कर देगी। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर तुष्टि की मौत की खबर मिलते ही दीपा पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। वह रोते हुए बार-बार कर रही थी कि उन्हें नहीं पता था कि बेटी लौटकर नहीं आएगी, वरना कभी उसे जाने के लिए नहीं कहतीं। वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल विक्रम की पत्नी दीपा सिंह को जब पता चला कि तुष्टि के नाना-नानी केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे हैं तो उन्होंने तुष्टि को भी उनके साथ जाने को कहा। शुरू में तो तुष्टि का मन नहीं था, लेकिन मां के बार बार कहने पर तुष्टि अपने नाना-नानी और भाइयों के साथ केदारनाथ दर्शन जा...