नई दिल्ली, जून 14 -- एक होनहार छात्र, एक मां-बाप की उम्मीद, और एक सपना-जो अधूरा रह गया। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे का रहने वाला 19 वर्षीय मानव भादू, जो अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के भीषण हादसे में काल का ग्रास बन गया। यह हादसा तब हुआ जब लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रही बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान ने टेक-ऑफ के कुछ देर बाद नियंत्रण खो दिया और बीजे मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया। घर का इकलौता चिराग बुझा मानव भादू अगस्त 2024 से अहमदाबाद स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। वह परिवार का इकलौता बेटा था, जिसने पीलीबंगा से निकलकर डॉक्टर बनने का सपना देखा था। शनिवार सुबह उसकी मौत की खबर गांव में पहुंची तो कोहराम मच गया। माता-पिता बदहवास हो गए, ...