लखनऊ, मई 24 -- नगराम, संवाददाता नगराम के हरदोइया से खाटू श्याम मंदिर जा रहे परिवार की कार जयपुर के दौसा में ट्रक से टकराई थी। जिसमें मां और दो बेटों की मौत हुई। शनिवार को एसडीएम मोहनलालगंज ने पीड़ित परिवार से मिल कर आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया। हरदोइया निवासी राम बाबू का बेटा राहुल, पत्नी विद्या, बेटे सात्विक, मां ललिता देवी, भाई नितिन उर्फ पारुल और साले रणजीत के साथ जयपुर गया था। बुधवार को दौसा के बाद कार में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी थी। जिसमें राम बाबू की पत्नी और दो बेटों की मौत हुई थी। शनिवार को एसडीएम मोहनलालगंज अंकित शुक्ल ने रामबाबू से मिल कर उन्हें सांत्वना दी। परिवार को कृषक दुर्घटना बीमा, राहुल की पत्नी को विधवा पेंशन और बेटे सात्विक के लिए स्कालरशिप स्कीम के तहर आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...