कौशाम्बी, जुलाई 20 -- मां-बेटों की हत्या का प्रयास किए जाने के मामले में नामजद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लिखापढ़ी कर उनका चालान कर दिया गया है। फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। करारी थाना क्षेत्र के सल्लहा गांव के गुलाब की पत्नी रामकली ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर उसके यहां बैंक एजेंट आए थे। उनके जाते ही पुरानी बातों को लेकर पड़ोसी गुलशन पुत्र अमर सिंह गाली-गलौज करने लगा। थोड़ी देर बाद वह अपने घर से परिवार के रामआसरे, उसके बेटे तिलकधारी, भाई राम सिंह व अजय पुत्र मौकू को बुला लाया और लाठी-डंडे से पिटाई कर हत्या करने का प्रयास किया। बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़िता के बेटों राहुल, कपिल और शिवम को भी हमलावरों ने जान से मारने की कोशिश की। मामले में पीड़िता की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ। करारी इंस्प...