बिजनौर, अगस्त 20 -- आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। नगर और क्षेत्र में मां-बेटे समेत चार पर कुत्तों ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। मंगलवार सुबह नहटौर के मोहल्ला जोका सराय निवासी अजहांन वर्ष पुत्र शाहनवाज घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चों का शोर सुनकर मौके पर परिजनों व अन्य लोगों ने लाठी लेकर कुत्तों को भगाया। बालक को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया। इसके अलावा ग्राम चौहरा निवासी प्रेम पुत्र गंभीर सिंह (7 वर्ष) गांव मे स्थित दुकान से सामान लेकर वापस लौट रहा था। रास्ते में खेत से निकलकर आवारा कुत्ते ने प्रेम पर हमला कर दिया। प्रेम की चीख सुनकर मौके पर पहुंची उसकी मां एवं परिजन ने किसी तरह कुत्ते को भगाया। वहीं गांव तरकौला निवासी दो वर्षीय धीरज पुत्र...