चित्रकूट, नवम्बर 15 -- कोषागार घोटाले में शामिल आरोपितों को कोर्ट से भी राहत नहीं मिल पा रही है। इनकी लगातार जमानत अर्जियां खारिज हो रही हैं। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्यामसुंदर मिश्रा ने बताया कि शनिवार को तीन जमानत अर्जियों पर सत्र न्यायालय ने सुनवाई की। जिसमें अपनी पेंशनर मां लक्ष्मी निवासी बरहट के अलावा मृतक पेंशनर सहोद्रा के खाते में अपना बैंक खाता जोड़कर घपला करने वाले दलाल दीपक पांडेय की जमानत अर्जी खारिज हुई है। दीपक ने मां के खाते में 48 लाख 96687 रुपये व सहोद्रा के खाते से 1.21 करोड़ का गबन किया है। दीपक की मां लक्ष्मी देवी ने भी जमानत अर्जी दाखिल की थी। उसकी भी अर्जी निरस्त हो गई है। यह दोनों जिला कारागार में बंद है। इनके अलावा जेल में बंद पेंशनर मोहन लाल का भी जमानत प्रार्थना पत्र कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। शनिवार को आरोपित...