कौशाम्बी, फरवरी 22 -- पिपरी थाने के सेंवथा गांव में गाड़ी ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में पूर्व प्रधान ने अपने बेटों और साथियों के साथ मिलकर मां-बेटे पर बम से हमला करने के बाद तमंचे से फायरिंग की। हमले में चार लोग घायल हो गए थे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने पुरखास-तिल्हापुर मोड़ मार्ग जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तीन नामजद समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। सेंवथा गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र खुद्दीलाल ने बताया कि गुरुवार शाम वह बाइक से नेवादा स्थित गेस्ट हाउस में दाल पीसने के लिए जा रहा था। इसी दौरान ईंट भट्ठे के समीप पड़ोसी गांव फरीदपुर के पूर्व प्रधान के बेटे कपिल ने ओवरटेक करते हुए गाली गलौज की। विरोध करने पर उसने अपने भाई विक्रम के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। ज...