मेरठ, मई 1 -- इंचौली। सैनी गांव में बाइक सवार दबंग युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ कर मां बेटे के साथ मारपीट करने के बाद फायरिंग कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। सैनी गांव निवासी संजय कुमार घर में ही किराना और हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। मंगलवार देर रात दुकान पर संजय कुमार की पत्नी कोकिल और बेटा पुनित थे। बाइक सवार कई युवक दुकान पर पहुंचे और लोहे की रोड से पुनित पर हमला बोल दिया। मां कोकिल के सिर में भी युवकों ने लोहे की रोड मारकर लहुलूहान कर डाला। युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए मां बेटे के साथ जमकर मारपीट की। बेखौफ युवकों ने फायरिंग भी कर दी, जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए। युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। महिला कोकिल और बेटे पुनित को गंभीर चोट लगी है। सूचना मिलने के बाद इंचौली पुलिस मौके पर पहुंची और घट...