रुद्रपुर, मई 30 -- काशीपुर संवाददाता। मां ने बेटे पर जमीन के लालच में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मां की तहरीर के आधार बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुंडेश्वरी निवासी उमा शर्मा पत्नी स्वर्गीय सुरेश कुमार शर्मा ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी को तहरीर सौंपी। बताया कि वह 60 वर्षीय वृद्ध महिला है। उनके पति का वर्ष 2022 में देहांत हो गया था। उनके एक पुत्र व एक पुत्री है। पति की मृत्यु के बाद उनके नाम पर जो 3.5 एकड़ थी। जिसको उनकी मृत्यु के बाद उनके पुत्र प्रणव और उनके बीच आधा-आधा बंटवारा कर लिया गया। लेकिन इसके बावजूद उनका बेटा उनके हिस्से की जमीन भी जोत रहा था। लेकिन उनको जमीन का कोई भी खर्चा नहीं दे रहा था।उन्होंने कई बार बेटे से जमीन के पैसे मांगे, लेकिन उसने न...