अमरोहा, नवम्बर 4 -- जोया। युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि दोनों साजिश के तहत गुमराह कर युवती को अपने साथ ले गए हैं। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पड़ोसी गांव असगरीपुर निवासी निजामुद्दीन का बेटा कलीम उनकी 20 वर्षीय बेटी को 30 अक्तूबर की रात बहला-फुसलाकर ले गया। जिसमें कलीम की मां रहसाना ने भी उसका सहयोग किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी कलीम और उसकी मां रहसाना के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि युवती की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...