सुल्तानपुर, मई 9 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर दूबे गांव में एक महिला ने पड़ोसी पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अनीता देवी गोपालपुर दूबे की निवासी हैं, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि बीते एक मई को जब वह अपने पुराने बोरिंग की सफाई करवा रही थीं, तभी गांव की ही रिंकू देवी अपने बेटे शिवा के साथ वहां आईं और उन्हें अपशब्द कहने लगीं। अनीता देवी के अनुसार, रिंकू देवी ने उन्हें काम बंद करने की धमकी दी और जान से मारने की भी धमकी दी। इस घटना से अनीता देवी काफी भयभीत हैं। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...