लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बीकेटी के कठवारा में शनिवार दोपहर अंजू और उनके बेटे मोहित पर कुल्हाड़ी से हमला कर मोबाइल लूटने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र के पास से लूट का मोबाइल और 750 रुपये बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र गौतम कठवारा गांव का ही रहने वाला है। उसके खिलाफ लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ कई थानों में करीब आधा दर्जन मुकदमे हैं। अंजू राखी बांधकर बेटे के साथ घर जा रही थी। इस बीच रास्ते में जितेंद्र ने उन्हें रोककर कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला किया था। बचाव में दौड़े मोहित के हाथ पर कुल्हाड़ी से वार किया था। दोनों को गंभीर हालत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...