गोंडा, अप्रैल 22 -- हिन्दुस्तान असर -परसपुर पुलिस ने तीन दिन पर पीड़िता की तहरीर पर लिखा मुकदमा परसपुर, संवादादात। थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेलाली के दीनपुरवा में भूमि विवाद में दबंगों द्वारा लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से मां-बेटे को पीट कर घायल किए जाने के प्रकरण में घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को हिन्दुस्तान ने 'भूमि विवाद में मां और बेटे पर बरसाए ईंट-पत्थर' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस पर मंगलवार को हरकत में आई पुलिस ने मां-बेटे का डाक्टरी परीक्षण कराते हुए कार्रवाई की है। दीन पुरवा की महिला मंजू सिंह पत्नी दिनेश सिंह का काफी समय से पड़ोसियों से भूमि विवाद है। बताया कि वर्षों से नाली का पानी घर से दूर जाकर गढ्ढे में गिरता है। शनिवार की रात नाली के रास्ते पर दबंगों ने निर्माण शुरू कर...