लातेहार, जुलाई 4 -- लातेहार, संवाददाता। लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के ईचाक गांव में 2 जुलाई को हुई संतोष सिंह की हत्या मामले की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुत्र ने मां संग मिलकर ही अपने पिता संतोष सिंह की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी पत्नी पूनम देवी व पुत्र धीरू सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। इसकी जानकारी हेरहंज थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने दी। उन्होंने बताया कि पिता संतोष सिंह अपने पत्नी और बेटे के साथ लगातार लड़ाई झगड़ा करता था। घटना की रात भी लड़ाई झगड़ा हुआ था। इसी दौरान बेटे ने पिता की लाठी डांटे से जमकर पिटाई कर दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंटा भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इस मामले में हेरहंज थाना मे...