अमरोहा, जुलाई 31 -- खेत पर काम करने जा रहे युवक व उसकी मां को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जाति सूचक शब्द भी कहे गए। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव शहवाजपुर डोर निवासी आशु मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। साकिब ने उससे मोबाइल में फोल्डर डलवाया था। इसी बात को लेकर आशु का साकिब से कुछ विवाद हो गया था। आशु बीती 27 जुलाई को अपनी मां उर्मिला के साथ खेत पर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में पहले से ही खड़े साकिब व उसके साथियों ने आशु को पीटना शुरू कर दिया। बचाव में आई उसकी मां को भी पीटा। जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। शोर होने पर लोग जमा हुए तो आरोपी फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले में साकिब, इस्तेकार, अजहर व मुस्तफा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंद...