गोरखपुर, सितम्बर 15 -- हरपुर बुदहट,हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बैजलपुर में दो सगे भाइयों ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश में मां-बेटे को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बैजलपुर निवासी रवि कुमार पुत्र रामसरन ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 12 सितम्बर कि रात वह और उसकी मां दरवाजे के पास सो रहे थे कि गांव के ही रामअजोर और मनोज पुत्रगण स्व. सुभाष और दो अज्ञात ने मिलकर लाठी डंडे से उन लोगों पर हमला कर दिए। इससे मां-बेटे को गम्भीर चोट आई। पीड़ित ने इलाज के बाद पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने दोनों भाइयों और दो अज्ञात पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...