मऊ, अप्रैल 30 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के कचिला नरायनपुर निवासी मीना देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 27 अप्रैल की रात उसका बेटा सन्नी चौरसिया और भतीजा राम नारायण चौरसिया दोनों अपने खेत में गए थे। इस बीच गोल बनाकर गांव के ही कमला यादव, रामक्षत्र, सदानंद यादव, बीरेन्द्र यादव ने लाठी डंडा से मारने पीटने लगे। शोर सुनकर जब वह बीच बचाव करने गई तो उसका भी बाल पकड़कर पटक दिए तथा मारपीट कर घायल कर दिए। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। महिला ने डायल 112 को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...