प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के भतीजे और मीडियाकर्मी लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ एलएन सिंह की नृशंस हत्या में रोज नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस की पांच दिन की तफ्तीश में साहिल और उसकी मां विजेता के आंखों के सामने ही एलएन सिंह की विशाल के हाथों चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। मां-बेटे ने किसी तरह का बीचबचाव नहीं किया और न ही पुलिस को सूचना तक दी। पुलिस ने साहिल के मोबाइल से वारदात की वीडियो भी बरामद की है। दोनों आरोपियों को सिविल लाइंस पुलिस गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। शहर के पत्थर गिरजाघर के समीप 23 अक्तूबर की रात एलएन सिंह की विशाल ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने वारदात के दो घंटे बाद ही आरोपी विशाल को नेहरू पार्क के ...